भिंड / डंपर ने बाइक सवार युवक को कुचला, बच्ची घायल; गुस्साए ग्रामीणों ने आग लगा दी

लहार थाना क्षेत्र के सुंदरपुरा रोड पर रविवार सुबह करीब 10 बजे एक डंपर ने बाइक सवार को कुचल दिया, इससे उसकी मौत हो गई। बाइक पर युवक के साथ बैठी 8 साल के लड़की गंभीर रूप से घायल हुई है। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने डंपर में आग लगा दी। हादसे के बाद चालक और क्लीनर डंपर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस के अनुसार, युवक की पहचान नहीं हो पाई है। बाइक के नंबर के आधार पर पहचान की कोशिश की जा रही है।


हादसा- 2: सतना में कार से टकरा कर महिला की मौत


जिले के कोठी थाना क्षेत्र में रविवार को कार से कुचलने के कारण एक महिला की मौत हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, सुनीता (35) सतना-चित्रकूट मार्ग पर सोनौर मोड़ पर पैदल सड़क पार कर रही थी, तभी वह एक कार की चपेट में आ गई। कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।